नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत बढ़कर 149 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
अडाणी ग्रीन एनर्जी ने बीएसई को यह जानकारी दी। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 100 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,686 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,411 करोड़ रुपये थी।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.