नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) देश में करीब 56 प्रतिशत लोग ‘कॉल ड्रॉप’ और कॉल नेटवर्क से परेशान है। एक सर्वेक्षण में यह पाया गया।
ऑनलाइन मंच लोकलसर्किल की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कॉल की गुणवत्ता पर केंद्रित एक सर्वेक्षण भारत के 339 जिलों में किया गया।
सर्वेक्षण में पाया गया कि 56 प्रतिशत लोग कॉल नेटवर्क और कॉल ड्रॉप जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं। जबकि 82 प्रतिशत लोगों को नेटवर्क की समस्या से निपटने के लिए डेटा या वाईफाई कॉल का सहारा लेना पड़ता हैं।
यह पूछे जाने पर कि पिछले तीन महीनों में उनके लगभग कितने प्रतिशत कॉल को खराब नेटवर्क या कॉल ड्रॉप का सामना करना पड़ा… 37 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि 20 से 50 प्रतिशत कॉल में इस तरह की परेशानी आई।
सर्वेक्षण में 8,364 उत्तरदाताओं में से 91 प्रतिशत ने कहा कि वे कॉल नेटवर्क और ड्रॉप कॉल से परेशान हैं, जबकि 56 प्रतिशत लोगों का कहना था कि यह गंभीर समस्या है।
यह सर्वेक्षण देशभर में 31,000 से अधिक लोगों की प्रतिक्रिया पर आधारित है।
भाषा रिया जतिन
जतिन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.