scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगत14 यूरिया संयंत्रों को नए ऊर्जा मानदंडों के लिए मार्च तक वक्त मिला: सूत्र

14 यूरिया संयंत्रों को नए ऊर्जा मानदंडों के लिए मार्च तक वक्त मिला: सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 यूरिया इकाइयों को मार्च, 2023 तक मौजूदा मानदंडों के अनुसार काम करने की इजाजत दे दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये यूरिया संयंत्र 2015 की नीति के तहत नए ऊर्जा मानदंडों को पूरा करने में विफल रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि यूरिया बनाने वाली 14 इकाइयों के लिए मौजूदा ऊर्जा मानदंडों को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, विस्तार देने के लिए उन पर कुछ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

अब इन संयंत्रों को मार्च, 2023 तक ऊर्जा मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments