scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमैरिको लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 13.21 प्रतिशत बढ़कर 257 करोड़ रुपये पर

मैरिको लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 13.21 प्रतिशत बढ़कर 257 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड का मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.21 प्रतिशत बढ़कर 257 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

मैरिको ने इससे एक साल पहले 2020-21 की समान तिमाही में 227 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 7.40 प्रतिशत बढ़कर 2,161 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे एक साल पहले की इसी अवधि में 2,012 करोड़ रुपये थी।

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए मैरिको का कुल खर्च वित्त वर्ष 2020-21 के 1,739 करोड़ रुपये से 7.13 प्रतिशत बढ़कर 1,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments