scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशदिल्ली: नवरात्रि शोभायात्रा के दौरान डीजे विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला, दो गिरफ्तार

दिल्ली: नवरात्रि शोभायात्रा के दौरान डीजे विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला, दो गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) मध्य दिल्ली में वाहन को आगे ले जाने और तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार को तब हुई जब दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी से दो नवरात्रि शोभायात्रा वापस आ रही थी। राजधानी के उत्तर-पूर्वी इलाके के सीलमपुर की ओर जाते समय एमजी रोड स्थित गांधी संग्रहालय के पास उनमें झड़प हो गई।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने एक बयान में कहा, ‘शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनका समूह धार्मिक ज्योति लेकर जा रहा था, तभी दूसरे समूह ने उनसे आगे निकलने की कोशिश की।’

आते समय, दोनों समूहों में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर होड़ मची।

गांधी संग्रहालय के पास, उनके बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति के सीने और पीठ में चाकू से वार किया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति जोकि पुलिस के पास पहुंचा, को मामूली चोट आई।

दोनों को पुलिस वैन में लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया।

डीसीपी ने कहा कि मामला आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है और आईटीओ से राजघाट तक सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करने और स्थानीय स्तर पर पूछताछ करने के लिए एक टीम गठित की गई है।

उन्होंने बताया कि हमलावर पक्ष उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास का रहने वाला था।

पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर 21 वर्षीय फूड डिलीवरी एजेंट कन्हैया उर्फ ​​विवेक और एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया।

कन्हैया के पास से एक चाकू बरामद किया गया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि अपराध में इसी का इस्तेमाल किया गया था।

पूछताछ करने पर, कन्हैया ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और पुलिस को बताया कि पहले उस पर हमला किया गया जिसके बाद उसने जवाब दिया।

पुलिस के अनुसार, कन्हैया पिछले एक साल से ‘डिलीवरी’ प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहा है।

भाषा तान्या तान्या पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments