scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअहमदाबाद में कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए कुछ कोविड अस्पतालों को गैर-कोविड अस्पताल घोषित करने का किया गया फैसला

अहमदाबाद में कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए कुछ कोविड अस्पतालों को गैर-कोविड अस्पताल घोषित करने का किया गया फैसला

नगर निगम ने कहा कि प्रभावी कदमों का परिणाम कोरोनावायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामलों में महत्वपूर्ण कमी आने के रूप में निकला है.

Text Size:

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने सोमवार को कहा कि उसने शहर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के चलते कुछ कोविड अस्पतालों को गैर-कोविड अस्पताल घोषित करने का फैसला किया है.

नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अहमदाबाद नगर निगम ने पहले चरण में नौ निजी अस्पतालों को कोविड अस्पतालों की सूची से बाहर किया है, ताकि कोविड-19 रोगियों के लिए निर्धारित किए गए बिस्तर गैर कोविड मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जा सकें.

ये नौ अस्पताल उन 70 अस्पतालों में शामिल थे जिन्हें नगर निगम ने मई से कोविड-19 रोगियों के उपचार के काम में लगाया था.

विज्ञप्ति में कहा गया कि नगर निकाय ने दो अन्य अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए निर्धारित बिस्तरों की संख्या भी महत्वपूर्ण ढंग से कम कर दी है.

नगर निगम ने कहा कि प्रभावी कदमों का परिणाम कोरोनावायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामलों में महत्वपूर्ण कमी आने के रूप में निकला है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि संक्रमण की दर 35 प्रतिशत से घटकर लगभग 2.5 प्रतिशत रह गई है.

राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार शहर में पिछले कुछ सप्ताह से महामारी के हर रोज लगभग 150 नए मामले सामने आ रहे हैं और प्रतिदिन काफी संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें: एआईसीटीई ने यूजी परीक्षाओं के अंकों के आधार पर एमबीए और पीजीडीएम में दाखिला देने की अनुमति दी


 

share & View comments