scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशतटीय क्षेत्र प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के कारण गोवा में ‘कर्लीज बीच शैक’ सील किया गया

तटीय क्षेत्र प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के कारण गोवा में ‘कर्लीज बीच शैक’ सील किया गया

Text Size:

पणजी, 19 दिसंबर (भाषा) गोवा के तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को अंजुना स्थित लोकप्रिय ‘कर्लीज बीच शैक’ को नियमों के कथित उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई अरपोरा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में छह दिसंबर को लगी भीषण आग की घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा आदेशित की गई कार्रवाई का हिस्सा थी। नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तटीय क्षेत्र प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में प्रबंधन की उपस्थिति में शैक को सील कर दिया गया। शैक को सील करना राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पर्यटन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस, सुरक्षा मानदंडों, परिचालन अनुपालन और नियमितताओं की जांच करने के लिए की गई पहल का हिस्सा है।’’

भाषा

शुभम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments