scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशओडिशा में सीटी एवं जीएसटी प्रवर्तन इकाई ने 30 स्थानों पर छापेमारी की

ओडिशा में सीटी एवं जीएसटी प्रवर्तन इकाई ने 30 स्थानों पर छापेमारी की

Text Size:

भुवनेश्वर, तीन मार्च (भाषा) ओडिशा की वाणिज्यिक कर (सीटी) और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रवर्तन इकाई ने बृहस्पतिवार को राज्यभर में 30 विभिन्न स्थानों पर 20 तंबाकू निर्माताओं और व्यापारियों के यहां छापे मारे।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सीटी और जीएसटी प्रवर्तन इकाई ने 14 जिलों में पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के 20 निर्माताओं और व्यापारियों की पहचान की और भुवनेश्वर ,कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा, भद्रक, क्योंझर, रायरंगपुर, बालासोर, संबलपुर, बरगढ़, बोलांगीर, राउरकेला, भवानीपटना, केसिंगा और बरहामपुर में 30 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि 121 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की 30 टीम ने यह छापेमारी की। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों, कंप्यूटरों, लैपटॉप, लेन-देन के विवरण की जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जांच के लिए दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर, तंबाकू निर्माताओं ने आपत्तिजनक दस्तावेजों को नष्ट करने की कोशिश की।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments