scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधइत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गुरुवार को उसके कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान 280 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी बरामद की गई थी.

Text Size:

कानपुर: ‘टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सोमवार को जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

जॉइंट डायरेक्टर (प्रॉसिक्यूशन) संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जैन को मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जैन को रविवार को गिरफ्तार किया गया था.

गुरुवार को उसके कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान 280 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी बरामद की गई थी.

त्रिपाठी ने बताया कि अदालत में पेश किए जाने से पहले जैन का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और उसकी कोविड-19 जांच भी हुई जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक उसे ऐसा कोई संक्रमण नहीं है.


यह भी पढ़ें: सॉफ़्टवेयर सेंध से इंटरनेट पर हड़कंप, विशेषज्ञों ने कहा-यह आधुनिक कंप्यूटिंग के इतिहास में सबसे बड़ी गड़बड़ी


share & View comments