scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशकोरोना ने पसारा पैर, साउथ वेस्ट में सबसे अधिक 234 और पूरी दिल्ली में बने 1272 कंटेनमेंट जोन

कोरोना ने पसारा पैर, साउथ वेस्ट में सबसे अधिक 234 और पूरी दिल्ली में बने 1272 कंटेनमेंट जोन

पिछले नौ दिनों में कंटेनमेंट जोन की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक सितंबर को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 846 थी जो बुधवार को बढ़कर 1272 हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, कंटेनमेंट जोन की संख्या 1200 से ज्यादा हो गई है. सबसे ज्यादा 234 कंटेनमेंट जोन दक्षिण पश्चिम दिल्ली में हैं तो सबसे कम उत्तर पूर्वी दिल्ली में हैं.

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 4308 नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन में सबसे बड़ी संख्या आज रिकॉर्ड 58,340 सैंपल की जांच हुई.  बुधवार को 54,517 सैंपल की जांच हुई थी आज दिल्ली में संक्रमण रेट 7.38 पर्सेंट दर्ज किया गया.

राजस्व विभाग की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के मुताबिक, बृहस्पतिवार तक दिल्ली में 1272 कंटेनमेंट जोन हैं.

शहर के 11 जिलों में से छह में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं. दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 234, पश्चिम दिल्ली में 169, उत्तरी दिल्ली में 148, दक्षिण दिल्ली में 145, मध्य दिल्ली में 120 और पूर्वी दिल्ली में 104  हैं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 29 कंटेनमेंट जोन हैं. इसके बाद दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 73, शाहदरा में 74, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 82 और नई दिल्ली में 94 कंटेनमेंट जोन हैं.

पिछले नौ दिनों में कंटेनमेंट जोन की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक सितंबर को कंटेनमेंट जोन की संख्या 846 थी जो बुधवार को बढ़कर 1272 हो गई है.


यह भी पढ़ें: ICMR की गाइड लाइन से पहले ही 9 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने ‘ऑन डिमांड’ कोविड टेस्ट कराने की अनुमति दी थी


जांच के बाद और बढ़ेंगे कंटेनमेंट ज़ोन

जिले के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोनावायरस की जांच करने की संख्या बढ़ाने और मामलों के बढ़ने की वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा हो सकता है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को रिकॉर्ड 54,571 परीक्षण किए और 4039 मामले आए जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है.

सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को 45,797 नमूनों का परीक्षण किया गया था जिसके बाद 3,609 मामले रिपोर्ट हुए थे.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तेजी से और बड़े पैमाने पर जांच की वजह से नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह 10-15 दिनों में स्थिर हो जाएगा.

पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि एक हफ्ते के अंदर कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी करके 40,000 प्रति दिन की जाएगी.


यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 95,735 मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 44 लाख के पार


 

share & View comments