scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशपिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 95,735 मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 44 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 95,735 मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 44 लाख के पार

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.58 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 44 लाख के पार हो गए. वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 44,65,863 मामले सामने आ चुके हैं.

उसके अनुसार मृत्यु दर गिरकर 1.68 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.74 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.58 प्रतिशत है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में नौ सितम्बर तक 5,29,34,433 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,29,756 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.


यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने जानबूझकर कोरोना संक्रमण के खतरे को महत्व नहीं दिया, एक किताब का दावा


 

share & View comments