scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशछात्रवृत्ति घोटाले के सिलसिले में दंपति हाथरस से गिरफ्तार

छात्रवृत्ति घोटाले के सिलसिले में दंपति हाथरस से गिरफ्तार

Text Size:

हाथरस (उप्र), 22 अगस्त (भाषा) आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को एक मदरसे के पूर्व संचालक और उसकी पत्नी को 2011-13 के 24.9 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि अर्जुनपुर स्थित मदरसा अब्दुल हमीद इस्लामिया एजुकेशन के तत्कालीन संचालक राजेंद्र प्रसाद और उसी संस्थान की तत्कालीन प्रबंधक उनकी पत्नी सुधा शर्मा को सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव टोली से गिरफ्तार किया गया।

यह मामला शैक्षणिक सत्र 2011-12 और 2012-13 के दौरान हाथरस जिले में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निर्धारित ‘प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति’ के कथित गबन से संबंधित है। एक जांच में पाया गया था कि मदरसों सहित 62 शैक्षणिक संस्थानों ने तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और अन्य के साथ मिलकर फर्जी छात्रों की सूची प्रस्तुत करके 24,92,76,312 रुपये की हेराफेरी की।

जांच में पता चला कि तीन लोक सेवकों और 78 निजी व्यक्तियों सहित 81 लोग इसमें संलिप्त थे। पुलिस ने बताया कि 46 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं।

आर्थिक अपराध शाखा ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद और सुधा शर्मा अकेले फर्जी छात्र सूचियों के माध्यम से 38.10 लाख रुपये की हेराफेरी के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं, और 32 अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा, ‘‘आर्थिक अपराध शाखा की टीम आज हाथरस आई। छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में राजेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी सुधा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।’’

ये गिरफ्तारियां आर्थिक अपराध शाखा के महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर शुरू किए गए राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत की गईं।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments