scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशठाणे में कंटेनर ट्रक ने अन्य वाहन को मारी टक्कर, चालक घायल

ठाणे में कंटेनर ट्रक ने अन्य वाहन को मारी टक्कर, चालक घायल

Text Size:

ठाणे, 31 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक ने व्यस्त घोड़बंदर मार्ग पर अन्य वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना तड़के चार बजकर 48 मिनट पर रुतु एन्क्लेव कॉप्लेक्स के निकट हुई जिसके कारण करीब एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि नवी मुंबई के न्हावा शेवा से गुजरात के सूरत जा रहा एक कंटेनर ट्रक सड़क किनारे खड़े एक अन्य कंटेनर से टकरा गया, जहां मेट्रो निर्माण कार्य हो रहा था।

दुर्घटना के बाद, गुजरात जा रहे कंटेनर का चालक अपने केबिन में फंस गया।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 20 से 25 मिनट बाद चालक को वाहन से बाहर निकाला गया।

चालक के दोनों पैरों में मामूली चोटें आईं। तड़वी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद टीएमसी की एंबुलेंस के एक डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद चालक को आगे की कार्रवाई के लिए कासरवडावली पुलिस को सौंप दिया गया।

दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को बाद में क्रेन की मदद से सड़क किनारे लाया गया। उन्होंने बताया कि घोड़बंदर मार्ग पर यातायात लगभग डेढ़ घंटे तक धीमा रहा, उसके बाद सड़क पर यातायात सुचारू रूप से जारी हो गया।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments