बेंगलुरु, 24 अगस्त (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित एक अदालत ने रविवार को कांग्रेस विधायक के सी वीरेंद्र ‘पप्पी’ को अवैध सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में 28 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार, विधायक को रविवार की सुबह सिक्किम से विमान से लाया गया।
यहां हवाई अड्डे पर पहुंचते ही ईडी की एक विशेष टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार को पप्पी (50), उनके भाई और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित अवैध सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले के तहत कई राज्यों में छापेमारी की थी।
भाषा धीरज संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.