रायपुर, 23 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका ने राज्य के सभी 33 जिलों में उपचाराधीन 330 तपेदिक रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्यपाल सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को हर महीने 500 रुपये का अनुदान देते हैं ताकि उपचार करा रहे मरीजों के लिए पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
डेका ने 31 जुलाई, 2024 को छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यभार संभालने के बाद, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने की पहल की।
विज्ञप्ति के अनुसार डेका ने समीक्षा बैठकें कीं, अभियान की प्रगति की जानकारी ली और मरीजों से सीधे संवाद किया, उन्हें नियमित दवाइयों और पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में जागरुक किया।
उन्होंने सबसे पहले राजनांदगांव, बस्तर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में टीबी के मरीजों की सहायता का फैसला लिया और अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर, बाकी सभी जिलों में मरीजों की मदद की। वह ऐसा करने वाले देश के पहले राज्यपाल बने।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने 33 जिलों में से प्रत्येक में कम से कम 10 मरीजों की सहायता की है।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.