नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार से वहां राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने की अपील की।
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी जल धाराएं भी उफान पर हैं। इसके कारण पंजाब के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में अगस्त में 253.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 74 प्रतिशत अधिक है और राज्य में 25 वर्षों में सबसे अधिक है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुई जनहानि और व्यापक तबाही बेहद दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और फंसे हुए सभी लोगों की सलामती की कामना करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकार से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और अधिक तेजी और मजबूती लाई जाए। तबाही की भयावहता को देखते हुए सरकार को जोरशोर से काम करना होगा।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘किसानों, मजूदरों, पशुपालकों और आम लोगों को तुरंत और प्रभावी सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि राहत कार्य ही इस समय आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता है – यही आपका एकमात्र दायित्व है। हमें मिलकर पंजाब के लोगों का हाथ थामना है।’’
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्र और पंजाब सरकार से राज्य में बाढ़ पीड़ितों को सहायता प्रदान करने और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने का आग्रह किया।
कांग्रेस महासचिव ने अपने पार्टी सहयोगियों से इस कठिन समय में प्रभावित लोगों की मदद करने की भी अपील की।
प्रियंका ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले कई दिनों से पंजाब भयावह बाढ़ की चपेट में है। पंजाब के लोगों, खासकर किसानों का भारी नुकसान हुआ है। पंजाब के हमारे बहादुर भाई-बहन बड़ी हिम्मत से आपदा का सामना कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र और प्रदेश सरकार से निवेदन है कि आपदा की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों को जरूरी सहायता पहुंचाएं और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की भी व्यवस्था करें। कांग्रेस के साथियों से अपील है कि इस मुश्किल वक्त में पीड़ितों की यथासंभव मदद करें।’’
भाषा
धीरज सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.