scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशभाजपा विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भाजपा विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

बलिया (उप्र), चार सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक केतकी सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में तीन लोगों पर अलग-अलग मामलों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इन टिप्पणियों के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गईं।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इन टिप्पणियों पर स्थानीय लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखी गई, जिसके बाद बुधवार को बांसडीह और सहतवार थानों में दो प्राथमिकी दर्ज की गईं।

उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में जांच जारी है।

बांसडीह में, पुलिस ने थाना प्रभारी राकेश उपाध्याय की शिकायत के आधार पर शिवेंद्र सत्यार्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया। सत्यार्थी ने कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट में विधायक सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी।

एक अलग मामले में, सहतवार पुलिस ने भाजपा के स्थानीय मंडल अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की शिकायत पर अजय यादव और सत्यदेव यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर सोशल मीडिया मंच पर विधायक के बारे में अश्लील टिप्पणी करने का आरोप है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments