पणजी, चार सितंबर (भाषा) दक्षिण गोवा के ‘बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (बिट्स-पिलानी)’ परिसर में बृहस्पतिवार को 20 वर्षीय एक विद्यार्थी छात्रावास के अपने कमरे में मृत पाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ऋषि नायर पूर्वाह्न पौने 11 बजे छात्रावास के अपने कमरे में मृत पाया गया। मोबाइल पर कॉल का जवाब न मिलने पर अधिकारियों ने उसके कमरे का दरवाजा जबरदस्ती खोला। वह अपने बिस्तर पर बेसुध पड़ा था। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।’’
दिसंबर 2024 के बाद से इस परिसर में यह पांचवीं ऐसी घटना है। छात्र ओम प्रियन सिंह (दिसंबर 2024), अथर्व देसाई (मार्च 2025), कृष्णा कसेरा (मई 2025) और कुशाग्र जैन (अगस्त 2025) अपने-अपने छात्रावास के कमरों में मृत पाये गये थे।
इस बीच, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि इन घटनाओं की जांच के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार आगे कदम उठाएगी।’
निजी मानद् विश्वविद्यालय, बिट्स पिलानी के प्रबंधन ने अभी तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।
भाषा राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.