scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशबिहार: भ्रष्टाचार के आरोप में सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

बिहार: भ्रष्टाचार के आरोप में सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

Text Size:

पटना, 22 अगस्त (भाषा) बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग के एक अधीक्षण अभियंता को भ्रष्टाचार के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके परिसर से बड़ी संख्या में जले हुए नोटों सहित 52 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार अधिकारी मधुबनी जिले में तैनात था।

पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘विशेष सूचना के आधार पर बुधवार को पटना के अगमकुआं क्षेत्र स्थित उनके परिसर पर तलाशी ली गई। ईओयू टीम ने वहां से 52 लाख रुपये की नकदी बरामद की जिसमें बड़ी संख्या में जले हुए 500 रुपये के नोट भी थे।’’

इसमें कहा गया कि नकदी राशि को शौचालय, पानी की टंकी और रसोईघर के अपशिष्ट निकास पाइप में छिपाकर रखा गया था।

बयान के अनुसार, जांचकर्ताओं ने आरोपी अधिकारी के परिसर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए।

मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments