बेंगलुरु, सात अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (केएसपीसीबी) के आदेश के बाद बेंगलुरु दक्षिण जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को बिदादी में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के कन्नड़ संस्करण की मेजबानी करने वाले स्टूडियो परिसर को सील कर दिया।
बोर्ड ने पर्यावरण नियमों के गंभीर उल्लंघन का हवाला दिया था।
जिला प्रशासन से जुड़े लोग पुलिस और केएसपीसीबी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिसर को बंद कर दिया।
बोर्ड ने सोमवार को वेल्स स्टूडियोज एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जॉली वुड स्टूडियोज एंड एडवेंचर्स) को नोटिस जारी कर निर्देश दिया था कि उक्त स्थल पर सभी गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोक दी जाएं।
बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “उक्त परिसर का उपयोग जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 और वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के तहत आवश्यक सहमति प्राप्त किए बिना बड़े पैमाने पर मनोरंजन और स्टूडियो संचालन के लिए किया जा रहा है…।”
नोटिस में कहा गया है, “उल्लंघनों के मद्देनजर, आपको तत्काल प्रभाव से परिचालन बंद करने और निर्धारित अवधि के भीतर इस कार्यालय के समक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है।”
नोटिस में चेतावनी दी गई है कि “इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित पर्यावरण कानूनों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
कर्नाटक के वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांड्रे ने कहा कि स्टूडियो ने न तो लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और न ही लाइसेंस प्राप्त किया है।
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “बार-बार निरीक्षण और नोटिस के बावजूद, उन्होंने अपना मनोरंजन पार्क और गतिविधियां जारी रखीं, जो सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों का उल्लंघन है। चूंकि उन्होंने किसी भी आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए उन्हें बंद करने का नोटिस दिया गया।”
‘बिग बॉस’ कन्नड़ संस्करण की मेजबानी अभिनेता किच्चा सुदीप करते हैं। यह शो कई वर्षों से बिदादी में एक विशेष रूप से निर्मित सेट पर फिल्माया जाता रहा है।
यह शो राज्य के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टेलीविजन कार्यक्रमों में से एक है।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.