करगिल, 10 अक्टूबर (भाषा) लद्दाख के करगिल जिले में सेना ने शुक्रवार को नगर समिति के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के पास सात बमों को निष्क्रिय कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि करगिल के जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सेना के ‘फॉरएवर इन ऑपरेशन्स डिवीजन’ के कर्मियों ने कुर्बाथांग क्षेत्र में विस्फोटकों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका समिति के अधिकारियों को कचरा प्रबंधन केंद्र के पास एक विस्फोटक मिला था। रिपोर्ट मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट ने तुरंत 121 ब्रिगेड के स्टेशन कमांडर को इसकी सूचना दी और ‘फॉरएवर इन ऑपरेशंस डिवीजन’ ने तुरंत कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि सेना के कर्मियों ने विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया और इलाके की व्यापक तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान, छह विस्फोटक मिले जिन्हें सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.