अमरावती, 26 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जी रवि कुमार ने कहा कि राज्य भर में 15,000 गणेश पंडालों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने 25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
कुमार ने कहा कि राज्य भर में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान आध्यात्मिक कार्यक्रमों को बिना किसी असुविधा के संपन्न कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। कुमार ने सोमवार देर रात को तेलगु देसम पार्टी (तेदेपा) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने कुल 15,000 गणेश पंडालों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए खास तौर पर 25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं’’
कुमार ने युवजन श्रामिक रायतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि 2019 से 2024 के दौरान पिछली सरकार ने आंध्र प्रदेश को भारी कर्ज में धकेल दिया और वास्तविक आर्थिक मूल्य से रहित आधी-अधूरी कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को गुमराह किया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी सरकार ने शून्य धन सृजन हासिल किया जबकि वर्तमान राजग सरकार संतुलित शासन सुनिश्चित करने, धन सृजन और कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
मंत्री ने याद दिलाया कि सत्ता संभालने के एक साल के भीतर ही तेदेपा के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने चुनावी वादों को लागू किया जो 2024 के चुनावों से पहले किए गए थे जबकि रेड्डी ने ‘अव्यावहारिक और अप्राप्य चुनावी वादे’ किए थे।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.