scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशअमित शाह ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ राहत उपायों पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ राहत उपायों पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

Text Size:

जम्मू, एक सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा करने के बाद राजभवन में बाढ़ राहत उपायों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, अर्धसैनिक और सैन्य अधिकारी शामिल हुए।

सिन्हा, अब्दुल्ला और शर्मा के साथ गृहमंत्री शाह ने पिछले सप्ताह जम्मू क्षेत्र में रिकॉर्ड बारिश के बाद आयी बाढ़ से हुए नुकसान का प्रत्यक्ष जायजा लेने के लिए बिक्रम चौक के पास तवी पुल और जम्मू हवाई अड्डे के पास मंगूचक का दौरा किया।

भाषा

अमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments