scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशकट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

चंडीगढ़, 23 फरवरी (भाषा) कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने बृहस्पतिवार को पंजाब के अमृतसर जिले में एक थाने पर हमला किया और वे वहां तबतक डटे रहे जबतक उन्हें यह आश्वासन नहीं मिल गया कि गिरफ्तार किये गये एक व्यक्ति को रिहा कर दिया जाएगा। इन समर्थकों में से कुछ तलवार एवं बंदूकों से लैस थे।

अधिकारियों ने बताया कि झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

बडी संख्या में पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर नजर बनाये रखी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक कई घंटे तक थाने में डटे रहे। अमृतपाल सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह खालिस्तान से सहानुभूति रखता है।

अमृतसर पुलिस ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि आज की हिंसा के सिलसिले में अमृतपाल सिंह या उसके समर्थकों के विरूद्ध कोई मामला दर्ज किया गया है या नहीं।

‘वारिस पंजाब दे’ नामक संगठन के अगुआ अमृतपाल सिंह ने थाने में पत्रकारों से बातचीत में अपने समर्थक तूफान सिंह की रिहाई के लिए ‘अल्टीमेटम’ जारी किया।

ऐसा बताया जाता है कि अमृतपाल सिंह ने हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देते हुए कहा था कि उनका भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा हश्र होगा।

अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ रूपनगर जिले के चमकौर साहिब के निवासी वरिंदर सिंह के कथित अपहरण और उससे मारपीट के लिए मामला दर्ज किया गया है।

वरिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा था कि अमृतपाल सिंह के साथियों ने अजनाला से उसे अगवा कर लिया था और वे उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गये थे जहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी।

अजनाला पहुंचने से पहले उन्होंने कपूरथला जिले में धिलवान ‘टोल प्लाजा’ पर बीच सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्हें अमृतसर की ओर जाने से पुलिस ने रोका था।

बाद में पुलिस ने उन्हें अजनाला थाने की ओर मार्च ले जाने दिया।

उनके प्रदर्शन के चलते अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लग गया।

बाद में अजनाला बस स्टैंड पर अवरोधक लगाकर पुलिस ने सिंह और उसके समर्थकों को रोका । लकिन वे अवरोधक हटाकर जबर्दस्ती थाने में घुस गये और पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे।

इस घटना के दौरान पथराव भी किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंचे और उन्होंने अमृतपाल सिंह एवं उसके समर्थकों के साथ बैठक की।

अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि विशेष जांच दल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।

अमृतपाल सिंह के नेतत्व में बड़ी संख्या में उसके समर्थक हाथों में तलवार एवं बंदूक लेकर थाने में इकट्ठा हुए थे।

दुबई से लौटा अमृतपाल सिंह अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा स्थापित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख है। सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments