scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशअजय कुमार भल्ला ने नगालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

अजय कुमार भल्ला ने नगालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

Text Size:

कोहिमा, 25 अगस्त (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सोमवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में नगालैंड के 22वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।

राज्यपाल ला गणेशन के निधन के बाद भल्ला को नगालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने भल्ला को पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग और वाई पैटन, कई राज्य मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नौकरशाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण के बाद भल्ला ने यहां राजभवन में रियो के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल के साथ पहली बैठक की।

पदभार ग्रहण करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए भल्ला ने नगालैंड के लोगों से शांति, प्रगति और समृद्धि का मार्ग अपनाने का आह्वान किया तथा जनजातीय निकायों और नागरिक समाज के सदस्यों से राज्य के विकास के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का आग्रह किया।

नगालैंड की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने वहां के युवाओं की उद्यमशीलता की भावना, जैविक खेती, बागवानी, पर्यटन, कला और शिल्प को ऐसे क्षेत्र बताया जो टिकाऊ और समावेशी विकास को बढ़ावा दे सकते हैं।

भल्ला ने कहा, ‘‘नगालैंड को न केवल राष्ट्र के साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए, बल्कि इसके विकास की भावना का एक चमकता हुआ उदाहरण भी बनना चाहिए।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments