scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशएआईएमआईएम ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का निर्णय लिया

एआईएमआईएम ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का निर्णय लिया

Text Size:

मुंबई, 10 जून (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का निर्णय लिया है। औरंगाबाद से एआईएमआईएम के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने सुबह नौ बजे मतदान प्रारंभ होने से कुछ घंटे पहले यह घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट किया, “राज्यसभा सीट के लिए महाराष्ट्र से हमारे एआईएमआईएम के दो विधायकों को कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है। हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।” उन्होंने कहा, “राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए हमारी पार्टी ने महा विकास आघाडी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। शिवसेना के साथ हमारा राजनीतिक व वैचारिक विरोध जारी रहेगा।”

महाराष्ट्र से छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ऐसा दो दशक बाद हो रहा है जब राज्यसभा चुनाव में मतदान की स्थिति आई है। मतदान की प्रक्रिया नौ बजे शुरू हुई और यह शाम चार बजे तक चलेगी।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments