scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशदक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मामूली कहासुनी के बाद युवक पर हमला

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मामूली कहासुनी के बाद युवक पर हमला

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर में सड़क पर हुए विवाद के बाद एक लड़के पर हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यहां एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शुक्रवार देर रात हुई और कथित रूप से हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामला सामने आया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित और कुछ लड़कों के बीच बहस के बाद झड़प हो गई। आरोपी लड़के कथित तौर पर पीड़ित का रास्ता रोक रहे थे।

मदनपुर खादर के डी-1 ब्लॉक से रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में दो बार सूचना मिली, जिसमें से एक में चाकू से हमले की खबर दी गई, जबकि दूसरी में कहा गया कि एक लड़की को कुछ लोगों द्वारा परेशान किए जाने के बाद कथित तौर पर झगड़ा हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां घायल व्यक्ति की पहचान सोमित (18) के रूप में हुई, जो जेजे कॉलोनी, मदनपुर खादर का निवासी था। उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल ले जाया गया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक की जांच से सामने आया है कि पीड़ित अपनी बहन के साथ बाजार से घर लौट रहा था, तभी लड़की ने सड़क पर खड़े कुछ लड़कों से रास्ता से हटने को कहा, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। बहस के बाद पीड़ित पर हमला कर दिया गया।’’

कालिंदी कुंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम प्रयास कर रही है।’’

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments