scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन के कारण मकान ढहा, एक परिवार के सात सदस्यों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन के कारण मकान ढहा, एक परिवार के सात सदस्यों की मौत

Text Size:

जम्मू, 30 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में शनिवार तड़के भूस्खलन से एक मकान के ढह जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि माहोरे के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक मकान ढह गया।

उन्होंने बताया कि परिवार के सातों सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान नजीर अहमद (38), उसकी पत्नी वजीरा बेगम (35) और उनके बेटों बिलाल अहमद (13), मोहम्मद मुस्तफा (11), मोहम्मद आदिल (आठ), मोहम्मद मुबारक (छह) और मोहम्मद वसीम (पांच) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि नजीर और उनका परिवार सो रहा था, तभी पहाड़ी ढलान पर स्थित उनका घर भूस्खलन के कारण गिरे मलबे की चपेट में आ गया और वे सभी उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाला।

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में रात भर मध्यम से भारी बारिश हुई।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments