scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशलातूर में 550 किलोग्राम प्रतिबंधित एकल-उपयोग प्लास्टिक बैग जब्त

लातूर में 550 किलोग्राम प्रतिबंधित एकल-उपयोग प्लास्टिक बैग जब्त

Text Size:

लातूर, 23 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में प्रशासन ने एकल-उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 80,000 रुपये मूल्य की 550 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लातूर महानगर पालिका ने शुक्रवार को गंजगोलाई इलाके में दो गोदामों पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में प्लास्टिक बैग रखे हुए थे।

महानगर पालिका ने नागरिकों से इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है, खासकर आगामी त्योहारों के दौरान प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करने और पर्यावरण संरक्षण में मदद के लिए कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।

भाषा शोभना खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments