scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशगाजियाबाद के बाढ़ प्रभावित गांवों से 55 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया

गाजियाबाद के बाढ़ प्रभावित गांवों से 55 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया

Text Size:

गाजियाबाद, चार सितंबर (भाषा) यमुना नदी में आई बाढ़ से गाजियाबाद जिले के एक प्रभावित गांव से कम से कम 55 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये परिवार लोनी क्षेत्र के यमुना तट पर स्थित बदरपुर गांव के हैं जिन्हें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (राजस्व) सौरभ भट्ट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बचाए गए परिवारों के लिए भोजन, और शिशुओं के लिए दूध आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।’’

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के लिए राहत शिविर लगाए गए हैं, लेकिन कई लोग वहां जाने के इच्छुक नहीं हैं। प्रशासन उन्हें समझा-बुझाकर शिविरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments