scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशतेलंगाना में कोविड-19 के 3603 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 3603 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

हैदराबाद, 23 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी देखी गई और संक्रमण के 3603 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,34,815 हो गए हैं। वहीं, महामारी से एक और संक्रमित के दम तोड़ने से मृतक संख्या 4072 हो गई है।

इससे पहले, शनिवार को संक्रमण के 4393 नए मामले मिले थे। राज्य सरकार ने रविवार को एक बुलेटिन में बताया कि आज सबसे ज्यादा 1421 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में मिले। इस बुलेटिन में शाम साढ़े पांच बजे तक की जानकारी है।

इसमें बताया गया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 2707 लोग उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6,98,649 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 32,094 है।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने कहा कि संक्रमण के लक्षणों से पीड़ित एक लाख से अधिक लोगों को गृह पृथक-वास किट मुहैया कराई गई है जिसमें दवाएं और अन्य चीज़ें शामिल हैं।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments