scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेश1,380 किलोमीटर लंबा, 8 लेन, सेंचुरी में से टनल: जानिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के बारे में

1,380 किलोमीटर लंबा, 8 लेन, सेंचुरी में से टनल: जानिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के बारे में

1,380 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे यात्रा की दूरी को 24 घंटे से घटा कर 12 घंटे कर देगा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे 1,380 किलोमीटर लंबा और भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, का काम ज़ोरों पर है. ग्रीनफील्ड परियोजना (नया) के एक्सप्रेस-वे को मार्च 2023 तक लगभग 98,000 रुपए की लागत से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

एक्सप्रेस-वे पूरा होने पर यह दिल्ली और मुंबई की यात्रा की दूरी को 24 घंटे से घटा कर 12 घंटे कर देगा.

पहले फेज में एक्सप्रेस-वे 214 किलोमीटर दिल्ली-जयपुर (दौसा)-लालसोट तक और आगे 100 किलोमीटर वड़ोदरा- अंकलेश्वर के बीच मार्च 2022 तक रास्ता खोले जाने की संभावना है.

अभी तक 375 किलोमीटर से अधिक का काम पूरा हो चुका है जबकि 1200 किलोमीटर से ज्यादा का कार्य होना बाकी है.

इस प्रोजेक्ट की संकल्पना मार्च 2018 में की गई थी और 9 मार्च 2019 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी आधारशिला रखी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

चूंकि यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है इसलिए दिल्ली-मंबई एक्सप्रेस-वे की कुल जमीन अधिग्रहण की कीमत लगभग पूरे प्रोजेक्ट की लागत का 25 फीसदी है. यह ब्राउनफील्ड एक्सप्रेस-वे के मुकाबले सस्ता है.

ग्राफिक्स: मनीषा यादव | दिप्रिंट

यह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन पर 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग ने दुनिया के नेताओं को कोसा, कहा- आपने हमें छला है


वन्यजीव गतिविधियों की सुरक्षा के लिए क्या किया गया?

एक्सप्रेस-वे पर वन्यजीव की गतिविधियां पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

मुकुंदरा सेंचुरी और माथेरान इको सेंसिटिव ज़ोन में आठ लाइनों का टनल बनाया जाएगा जिसकी वजह से वाइल्डलाइफ पर कम प्रभाव पड़ेगा.

जानवरों की सुरक्षा के लिए आठ मीटर ऊंची और आवाज़ों को रोकने वाली एक दीवार भी बनाई जाएगी.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: गांधी जयंती से भारतीय रेलवे सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कहेगा ‘नो’


 

share & View comments