scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमहेल्थकोविड के इलाज के लिए जायडस कैडिला की एंटीवायरल दवा 'विराफिन' को DCGI से मिली आपातकालीन मंजूरी

कोविड के इलाज के लिए जायडस कैडिला की एंटीवायरल दवा ‘विराफिन’ को DCGI से मिली आपातकालीन मंजूरी

एंटीवायरल दवा विराफिन, सांस की समस्या को नियंत्रित कर सकती है. कंपनी ने कहा कि ये दवा अन्य संक्रमणों के खिलाफ भी प्रभावकारी है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने शुक्रवार को घोषणा की कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने एंटीवायरल दवाई विराफिन को उन व्यस्कों पर इस्तेमाल करने की ‘प्रतिबंधित आपातकालीन मंजूरी’ दे दी जिन्हें कोविड संक्रमण के मध्यम लक्षण हैं.

सिंगल डोस वाली इस दवाई पर कोविड मरीज के इलाज को सुविधाजनक बनाने की उम्मीद जताई जा रही है.

अगर बीमारी की शुरुआत में विराफिन दी जाए तो इससे मरीज जल्द ठीक हो सकते हैं और मल्टी-सेंट्रिक ट्रायल ने ये दिखाया है कि इस दवा से घंटों तक मरीज को ऑक्सीजन लगाने की जो जरूरत पड़ती है, उसमें कमी आएगी. इसका ट्रायल भारत में 20 से 25 केंद्रों पर किया गया था.

ये एंटीवायरल दवा, सांस की समस्या को नियंत्रित कर सकती है. कंपनी ने यह भी कहा कि ये दवा अन्य संक्रमणों के खिलाफ भी प्रभावकारी है.

इस एंटीवायरल दवा को अब अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा और दवा का पर्चा दिखाकर इसे लिया जा सकेगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: गरीबों को 2 महीने मुफ्त राशन देगी केंद्र, तेज प्रताप ने कहा- PM और मंत्री भी 5 किलो अनाज में गुजारा करें


विराफिन लेने पर कई मरीज 7वें दिन कोविड निगेटिव हो जाते हैं

इस दवा के फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल के बाद देखा गया कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों पर ये ‘प्रभावी’ है. और ये भी देखा गया कि जिन मरीजों ने विराफिन लिया था वे 7वें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट में निगेटिव पाए गए.

जायडस कैडिला ने अपने बयान में कहा, ‘अन्य एंटीवायरल एजेंट्स की तुलना में इस दवा की कई विशेषताएं है और ये तेजी से वायरस को बाहर करना सुनिश्चित करती है.’ फेज 3 ट्रायल के नतीजों को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंफेक्शियस डिजीजीज में प्रकाशित कराया गया.

आपातकालीन मंजूरी पर कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शर्विल पटेल ने कहा, ‘हम ऐसी थेरेपी देने में सक्षम हैं जिसे अगर बीमारी की शुरुआत में दिया जाए तो वायरल लोड को कम किया जा सकता है. ये मरीजों के लिए एक बहुत ही जरूरी समय पर आया है और कोविड के खिलाफ इस जंग में हम गंभीर थेरेपी में भी इसकी पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए काम करेंगे.’

देश कोविड की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है और रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 2,263 लोगों की मौत शामिल है. देश में लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

मामलों में वृद्धि के कारण देशभर में मेडिकल सुविधाएं खासकर ऑक्सीजन और बेड्स की भारी कमी की खबरें लगातार आ रही हैं.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भाषण लाइव चलाने को लेकर केजरीवाल से नाराज केंद्र, CMO ने कहा- सरकार से ऐसा कोई निर्देश नहीं था


 

share & View comments