scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशयूपी, बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में तेज बुखार ने जकड़ा, अब तक 130 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

यूपी, बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में तेज बुखार ने जकड़ा, अब तक 130 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पश्चिम बंगाल में 130 बच्चों को तेज बुखार और पेचिश की शिकायत के साथ जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Text Size:

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल में 130 बच्चों को तेज बुखार और पेचिश की शिकायत के साथ जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो को बाद में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उनकी हालत बिगड़ गई थी.

विशेषज्ञों की इस चेतावनी के बीच यह घटना सामने आई है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक जोखिम पैदा कर सकती है.

अधिकारी ने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अस्पताल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि किसी को भर्ती करने से मना न किया जाए. स्थिति काफी चिंताजनक है.’ उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो बच्चों की कोविड-19 जांच की जाएगी.

अधिकारी ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा बसु ने दिन में अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने स्थिति का जायजा लेने और आगे का रास्ता तलाशने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कीं.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और बलिया में बच्चों में तेज बुखार की शिकायत मिली थी. बलिया जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया था कि बच्चों में वायरल तेजी से फैल रहा है और इससे पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

फिरोजाबाद जिले में संदिग्ध बुखार से एक और व्यक्ति की मौत होने से अब तक वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई जबगि अस्पतालों में नये मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में संदिग्ध बुखार से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति की मौत डेंगू से हुई है या वायरल बुखार से. इससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 58 हो गई है.

सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि शनिवार को अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 100 नये मरीजों को भर्ती किया गया है. अनेजा ने कहा कि कुल 389 मरीजों में ज्यादातर बच्चे हैं जिनका अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज से किसी की मौत की सूचना नहीं है. अनेजा ने बताया कि 150 नमूनों की जांच में 50 में डेंगू की पुष्टि हुई है.

सीएमओ कार्यालय ने यह भी कहा कि जिले में लगातार मलेरिया, डेंगू और वायरल बुखार की जांच की जा रही है और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित मरीजों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. फिरोजाबाद जिला पिछले तीन हफ्तों से डेंगू और घातक वायरल बुखार के प्रकोप से जूझ रहा है. मरीजों में ज्यादातर बच्चे हैं. अधिकारियों के मुताबिक कुछ मामले पड़ोसी जिलों- मथुरा, आगरा और मैनपुरी में भी सामने आए हैं.

कोविड-19 महामारी के बीच बिहार में बच्चों में वायरल बुखार के मामलों में वृद्धि हो रही है और कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना के सभी चार प्रमुख अस्पतालों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच), नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में वायरल बुखार से पीड़ित कई बच्चे भर्ती कराये गए हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


य़ह भी पढ़ें: फिरोजाबाद के बाद अब बलिया में तेजी से बच्चों में फैल रहा वायरल बुखार


 

share & View comments