कश्मीर में जो सामान्य स्थिति बहाल हुई है उसे, मुनीर के मुताबिक, उलटना जरूरी था. पहलगाम कांड की तैयारी उनके भाषण और इस हमले के बीच के एक सप्ताह में तो नहीं ही की गई, इसमें कई महीने नहीं तो कई सप्ताह जरूर लगे होंगे.
मैक्सर टेक्नोलॉजीज को जून 2024 में पहलगाम के हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले सैटेलाइट इमेज के लिए ऑर्डर मिलना शुरू हो गए थे, जो कि अमेरिका द्वारा अभियोगित एक पाकिस्तानी भू-स्थानिक फर्म के साझेदार बनने के कुछ ही महीनों बाद हुआ था.