सान्या ढींगरा 'दिप्रिंट' में रिपोर्टर हैं. ये लैंगिगकता, संस्कृति, पशुओं से जुड़े मसलों पर लिखती हैं. इन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है और सामाजिक प्रवृत्तियों तथा विषयों में रुचि रखती हैं.
इसके कारण एक ऐसी व्यवस्था आकार लेती है जिसमें आम नागरिक हाशिये पर धकेल दिया जाता है, जबकि कॉर्पोरेट घराने अपनी मनमर्ज़ी चलाते हैं और समतामूलक संवाद या सच्ची सार्वजनिक जवाबदेही के लिए कम गुंजाइश ही बच पाती है.