प्रधानमंत्री की दी हुई जिम्मेदारियों को सिन्हा ने सराहनीय तरीके से निभाया है. उनका सबसे बड़ा योगदान दिल्ली को श्रीनगर के करीब लाना और लोगों को यह एहसास दिलाना है कि अनुच्छेद 370 एक काल्पनिक विशेषाधिकार था.
5 सशस्त्र मेइतियों की रिहाई की मांग को लेकर इंफाल में 48 घंटे का बंद रखा गया. पुलिस का कहना है कि घाटी और पहाड़ी दोनों क्षेत्रों में, समुदाय के नेतृत्व वाली सशस्त्र भीड़ अक्सर गिरफ्तारी के दौरान हस्तक्षेप करती है.