scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमहाराष्ट्र: फडणवीस, अमेरिकी राजदूत गोर ने निवेश और व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की

महाराष्ट्र: फडणवीस, अमेरिकी राजदूत गोर ने निवेश और व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की

Text Size:

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के साथ निवेश को बढ़ावा देने और व्यापारिक संबंधों के विस्तार पर चर्चा की।

मुंबई में शनिवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस चर्चा में महावाणिज्य दूत माइकल श्रूडर भी शामिल हुए।

फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि दोनों पक्षों ने महाराष्ट्र में अमेरिकी निवेश बढ़ाने और अमेरिका में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की इच्छुक महाराष्ट्र की कंपनियों को समर्थन देने पर विचार किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को राज्य की प्रमुख और रणनीतिक पहलों के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें ‘नवी मुंबई इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी’ शामिल है।

एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि फडणवीस रविवार को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए दावोस रवाना हो गए। उन्होंने राज्य को वैश्विक स्तर पर भारत के ‘वृद्धि इंजन’ के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री 24 जनवरी तक इस कार्यक्रम में रहेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments