नवी मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) शेफाली वर्मा के अर्धशतक और लूसी हैमिल्टन के 19 गेंद में 36 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में शुरूआती झटकों से उबरते हुए 166 रन बनाये ।
एक समय पर दूसरे ओवर में दिल्ली के चार विकेट 10 रन पर निकल गए थे लेकिन इसके बाद शेफाली ने 41 गेंद में 62 और आखिरी ओवरों में लूसी ने 16 गेंद में 36 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।
आरसीबी के लिये लॉरेन बेल और सयाली सतघारे ने तीन तीन विकेट लिये ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
