scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलइटली ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की

इटली ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की

Text Size:

रोम, 17 जनवरी (भाषा) इटली ने अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसकी अगुआई अनुभवी बल्लेबाज वेन मैडसेन करेंगे।

इटली की टीम नौ फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में पदार्पण करेगी और उनका अगला मैच 12 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ होगा।

बयालिस वर्षीय मैडसेन ने 2023 में इटली के लिए चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में क्लब क्रिकेट खेले चुके हैं। उन्होंने 253 प्रथम श्रेणी और 117 लिस्ट ए मैच खेले हैं।

हालांकि टीम में सबसे बड़ा नाम 37 वर्षीय ऑलराउंडर जेजे स्मट्स का है जो दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के लिए 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और छह वनडे खेल चुके हैं।

एमिलियो गे चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

इटली ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर इस टूर्नामेंट में जगह बनाई। टीम ने नीदरलैंड के साथ क्वालीफाई किया।

टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीम को दो बार के विजेता इंग्लैंड और वेस्टइंडीज तथा बांग्लादेश और नेपाल के साथ ग्रुप सी में रखा गया है।

इटली की टीम इस प्रकार है:

वेन मैडसेन (कप्तान), मार्कस कैंपोपियानो, जियान पिएरो मीडे, जैन अली, अली हसन, क्रिशन जॉर्ज, हैरी मैनेंटी, एंथनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मैनेंटी, जसप्रीत सिंह, जेजे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट, थॉमस ड्रेका।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments