scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशकेरल सरकार ने बीमार बच्ची को स्कूल कला महोत्सव में ऑनलाइन भाग लेने की अनुमति दी

केरल सरकार ने बीमार बच्ची को स्कूल कला महोत्सव में ऑनलाइन भाग लेने की अनुमति दी

Text Size:

कासरगोड/त्रिशूर (केरल), 17 जनवरी (भाषा) राज्य के त्रिशूर में जारी केरल स्कूल कला महोत्सव में सिया फातिमा भाग लेने की इच्छुक थीं, लेकिन वास्कुलिटिस नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण डॉक्टरों ने उसे यात्रा न करने की सलाह दी थी। इसी वजह से वह कासरगोड से त्रिशूर जाकर महोत्सव में शामिल नहीं हो पा रही थी।

सिया फातिमा ने अपनी इच्छा के बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी को अवगत कराया। इसके बाद, कला महोत्सव के इतिहास में पहली बार मंत्री ने उसे ऑनलाइन माध्यम से अरबी पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, फातिमा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ‘ए’ ग्रेड हासिल किया।

त्रिशूर में उत्सव स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवनकुट्टी ने कहा कि फातिमा ने उन्हें बताया था कि वह मौत के करीब पहुंच रही है और उसकी इच्छा इस महोत्सव में भाग लेने की थी।

उन्होंने कहा, “इसीलिए विशेष आदेश जारी कर उन्हें अनुमति दी गई। कला महोत्सव के पिछले 63 संस्करणों में ऐसा कभी नहीं हुआ। यह 64वें संस्करण की एक खास विशेषता है।”

राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने भी शिवनकुट्टी के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि त्रिशूर में उन्होंने एक दुर्लभ और ‘ऐतिहासिक’ घटना देखी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी इस निर्णय की प्रशंसा की है।

इस बीच, फातिमा के पिता मुनीर ने कासरगोड में पत्रकारों को बताया कि उनकी बेटी महोत्सव में भाग लेने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ थी और एम्बुलेंस से त्रिशूर जाने को भी तैयार थी। इसी कारण उसने मंत्री को अपनी इच्छा के बारे में संदेश भेजा था।

उन्होंने बताया कि फातिमा वास्कुलिटिस से पीड़ित हैं, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी प्रभावित हुई है और उनका इलाज कन्नूर के बेबी मेमोरियल अस्पताल में जारी है।

वास्कुलिटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है और रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है।

मुनीर ने कहा, “वह इस कार्यक्रम में भाग ले सकी, इससे बहुत खुश है। उसने अपने दर्द को भी जैसे भूल ही लिया।”

भाषा

प्रचेता माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments