scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशसहारनपुर गांव में दीवार गिरने से दो लड़कों की मौत

सहारनपुर गांव में दीवार गिरने से दो लड़कों की मौत

Text Size:

सहारनपुर (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके के दौलतपुर गांव में शुक्रवार को दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गंगोह थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि यह घटना शाम को हुई, जब अजमल (12) और शिफान (चार) गांव में साइकिल चला रहे थे।

कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी अब्बास के घर की एक झुकी हुई दीवार अचानक गिर गई, जिससे दोनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए।

स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद बच्चों को मलबे से बाहर निकाला।

घायल बच्चों को उनके परिजन तुरंत लखनौती के एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां चिकित्सकों ने अजमल को मृत घोषित कर दिया।

कुमार ने बताया कि शिफान को सहारनपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बच्चों के माता-पिता ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया, जिसके बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments