नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को “ऐतिहासिक” करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के “बढ़ते विश्वास” को दर्शाते हैं।
भाजपा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में अविभाजित शिवसेना के लगभग तीन दशक के दबदबे को खत्म करते हुए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और पुणे में भी विजयी रही, जहां उसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दोनों गुटों के गठबंधन को करारी शिकस्त दी।
पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा नीत महायुति की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व चुनावी जीत स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा और राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के प्रति जनता की स्वीकृति एवं विश्वास लगातार बढ़ रहा है।”
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली “व्यापक लोकप्रियता” इस जीत को पार्टी के “विस्तार” में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनाती है, जिसके लिए जनता का समर्थन लगातार बढ़ रहा है।
त्रिवेदी ने कहा, “कुछ ही दिन पहले केरल नगर निकाय चुनावों के दौरान भाजपा ने तिरुवनंतपुरम महानगरपालिका में बहुमत हासिल किया।”
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के परिणाम दिखाते हैं कि युवा पीढ़ी ने भी भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को “मजबूत” समर्थन दिया है और ‘जेनरेशन जेड’ ने ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के पक्ष में मतदान किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि चुनाव परिणाम से संकेत मिलता है कि महाराष्ट्र की जनता ने “राष्ट्रवाद” के लिए मतदान किया है और “पाकिस्तान के एजेंडे” से प्रेरित राजनीति में लिप्त लोगों को “सजा” दी है।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं में आज मिले जनादेश से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों, उनके राष्ट्रवाद और विकसित भारत के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का समर्थन किया है।”
भाषा
पारुल अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
