जमशेदपुर, 16 जनवरी (भाषा) रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि झारखंड में कानून का शासन ध्वस्त हो गया है और सरकार राज्य में शासन करने में असमर्थ है।
सेठ ने मंगलवार दोपहर से जमशेदपुर स्थित उद्योगपति देवांग गांधी के बेटे कैरव गांधी के रहस्यमय रूप से लापता होने के मामले में उनके परिवार से मुलाकात की और घटना को “बहुत दुखद” बताया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मौजूदा हालात से संकेत मिलता है कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है। राज्य में अपराधिक गतिविधि रोजमर्रा की बात हो गई है।’
उन्होंने झारखंड सरकार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों से सीख लेकर अपराधियों पर लगाम लगाने का आग्रह किया।
सेठ ने दावा किया, ‘नीतीश कुमार और गृह मंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार में सुशासन कायम रहा।’
रांची में हाल ही में दो बच्चों के अपहरण का जिक्र करते हुए, सेठ ने उन्हें सुरक्षित वापस लाने के पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
हालांकि, उन्होंने घोटालों में शामिल व्यक्तियों को कथित तौर पर संरक्षण देने और स्वतंत्र जांच एजेंसियों को कमजोर करने के लिए पुलिस की आलोचना की और रांची में प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी के घेराव का उदाहरण दिया।
भाषा
राखी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
