scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशउत्तरी सेना के कमांडर ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवाद रोधी परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

उत्तरी सेना के कमांडर ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवाद रोधी परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

Text Size:

जम्मू, 19 दिसंबर (भाषा) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आतंकवाद रोधी अभियान के लिए तैनात इकाइयों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के मकसद से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा किया।

सैन्य कमांडर ने नयी चुनौतियों से निपटने के मकसद से तकनीक को अपनाकर हमेशा तैयार रहने की जरूरत पर जोर दिया।

उत्तरी कमान मुख्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सेना कमांडर उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आतंकवाद रोधी गतिविधियों के लिए तैनात इकाइयों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शाहसितार, सुरनकोट (पुंछ) का दौरा किया।’’

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments