scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेश‘टू सीजन्स, टू स्ट्रेंजर्स’ ने आईएफएफके में पाया ‘स्वर्ण चकोरम’ पुरस्कार

‘टू सीजन्स, टू स्ट्रेंजर्स’ ने आईएफएफके में पाया ‘स्वर्ण चकोरम’ पुरस्कार

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 19 दिसंबर (भाषा) शो मियाके द्वारा निर्देशित जापानी फिल्म ‘टू सीजन्स, टू स्ट्रेंजर्स’ ने केरल में आयोजित 30वें आईएफएफके में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्रतिष्ठित ‘स्वर्ण चकोरम’ पुरस्कार जीता है।

केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) का समापन शुक्रवार को यहां हुआ।

इसके तहत 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है, जिसे फिल्म निर्माता और निर्देशक आपस में साझा करेंगे।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए ‘रजत चकोरम’ पुरस्कार अर्जेंटीना की फिल्म ‘बिफोर द बॉडी’ को मिला। इस फिल्म का निर्देशन लूसिया ब्रासेलिस और कैरिना प्लाजा ने किया है।

मॉरिटानिया और माली के फिल्म निर्माता अब्दुर्रहमान सिसाको को समापन समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सिसाको, अफ्रीका के प्रसिद्ध निर्देशकों में से एक हैं।

इस बीच, समापन समारोह के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली कुछ फिल्मों को मंजूरी देने से इनकार करने के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की।

भाषा यासिर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments