गुरुग्राम, 19 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर 39 स्थित एक साइबर पार्क में अवरोधक हटाने और गलत तरीके से गाड़ी चलाने को लेकर हुई बहस के बाद सुरक्षा गार्ड ने एक कार में कथित तौर पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात हुई इस घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है।
पुलिस ने गार्ड अंकित, आकाश, हरिओम और चालक चमन को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि सभी गार्ड उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, जबकि चालक स्थानीय निवासी है और पार्क में स्थित एक कंपनी में काम करता है।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
