नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में हाल ही में कराई गई सेमेस्टर परीक्षाओं में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की। एबीपीवी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध छात्र संगठन ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर परीक्षा प्रणाली में तत्काल सुधार और अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एबीवीपी ने कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और कई केंद्रों पर प्रश्न पत्र समय पर वितरित नहीं किए गए, जिससे देरी हुई।
एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश सचिव सार्थक शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान बार-बार हुई लापरवाही ने देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक की विश्वसनीयता को धूमिल कर दिया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘प्रश्नपत्रों के वितरण में देरी, त्रुटिपूर्ण प्रश्न और अस्पष्ट मूल्यांकन प्रक्रिया गंभीर प्रशासनिक विफलता को दर्शाती है। एबीवीपी इन मुद्दों के स्थायी समाधान के लिए दबाव बनाना जारी रखेगी।’’
भाषा राखी शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
