नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) इस साल का ‘पराग लेखक पुरस्कार’ प्रख्यात लेखक प्रियंवद को उनकी विशिष्ट भाषाई शैली और बाल साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
‘टाटा ट्रस्ट’ की प्रमुख पहल ‘पराग’ के तहत यह पुरस्कार दिया गया। यहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘पराग उत्सव 2025’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में उन लेखकों, प्रकाशकों और चित्रकारों को सम्मानित किया गया, जो अपनी कला से बच्चों के साहित्य को नई ऊंचाई दे रहे हैं।
‘पराग इलस्ट्रेटर प्राइज़’ से ऋषि सहानी को सम्मानित किया गया। उन्हें ‘एनीमेशन’, चित्रांकन, और डिज़ाइन की दुनिया में एक नई और मौलिक दृश्य-भाषा विकसित करने के लिए यह सम्मान मिला।
कार्यक्रम में ‘पराग ऑनर लिस्ट’ का छठा संस्करण जारी किया गया और चित्रकारों के विशिष्ट योगदान के लिए ‘बिग लिटिल बुक अवॉर्ड’ (अब पराग सिग्निफिकेंट कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड) भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर टाटा ट्रस्ट की प्रमुख (शिक्षा) अमृता पटवर्धन ने कहा, ‘‘टाटा ट्रस्ट में हमारा मानना है कि पढ़ना सिर्फ एक कौशल नहीं, बल्कि बच्चों के सीखने और दुनिया से जुड़ने का मूल आधार है। पराग उत्सव हमारी उस मुहिम का हिस्सा है जिसके जरिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बच्चे को – चाहे वह कहीं भी हो -बेहतरीन किताबें मिलें।’’
इस मौके पर एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘बच्चों की दुनिया में शब्दों की महिमा को केवल बाल साहित्य की मदद से ही समझा जा सकता है। पराग द्वारा की गई यह पहल – बच्चों के लिए लिखी गई श्रेष्ठ पुस्तकों का हर वर्ष चयन करना और उनका सार्वजनिक रूप से सम्मान करना – अपने आप में आज के समय की एक बहुत बड़ी पहल है।’’
‘पराग ऑनर लिस्ट 2025’ में इस साल 61 उत्कृष्ट कृतियों को जगह मिली है, जिनमें 33 अंग्रेजी और 28 हिंदी की पुस्तकें शामिल हैं।
भाषा पवनेश राजकुमार शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
