नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) रवींद्रनाथ टैगोर की 1937 की उत्कृष्ट कृति ‘फ्रॉम अक्रास द डार्क’ ने अस्तागुरु द्वारा हाल ही में संपन्न ‘हिस्टोरिक मास्टरपीसेज’ नीलामी में कलाकार के लिए 10.73 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि प्राप्त की है।
यह नीलामी 14 से 17 दिसंबर तक चली जिसमें सभी 87 वस्तुएं बिक गयीं और 163.65 करोड़ रुपये से अधिक का विक्रय मूल्य प्राप्त हुआ। नीलामी में सबसे महंगी वस्तु तैयब मेहता की कृति ‘अनटाइटल्ड (जेस्चर)’ थी और यह लगभग 53.54 करोड़ रुपये में बिकी।
टैगोर की पेंटिंग में अंधकार, प्रकाश, दुःख और सांत्वना जैसे विषयों के साथ उनका गहरा जुड़ाव झलकता है।
नीलामी में व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने वाले अन्य प्रमुख कलाकारों में कृशन खन्ना, सदानंद के. बक्रे और वाल्टर लैंगहैमर शामिल हैं।
खन्ना की बाइबिल पर आधारित कृति ‘द लास्ट सपर’ 10.22 करोड़ रुपये से अधिक में नीलाम हुई।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
